Admission Open for Session 2025 - 26 for classes P.G to IXth and XIth... Streams available in the school campus - (a) Non-Medical (b) Medical (c) Combined (d) Commerce (e) Humanities

About

We at KCVP are very aware of our role in 'Nation Building'. Young citizens of our nation are entrusted to us for education and preparation for life. There is a team of qualified, experienced and highly motivated teachers that makes all the difference. Besides imparting subject related knowledge, teacher is a guide for life skills and an epitome of values. Children receive loving care from their teachers and find school as an extension of their homes. The academic staff is able to function well only because a highly efficient non-academic and administrative team backs and supports it. Read More...

Mission & Vision

Principal Message

Education is not to reform students or amuse them or to make them expert technicians. It is to unsettle their minds, widen their horizons, inflame their intellectuals, teach them to think straight, if possible Read More...

Mission

Our mission is to achieve 100% attendance, in next two years in every class by making school environment more student-friendly and interesting by introducing new audio-visual aids in study and more cultural and co-curricular activates. Read More...

Vision

Motto of the school is “Turning Kids into Global Citizens.” Our hope and prayer is that “Kalpana Chawla Vidyapeeth” like a beacon of light will enlighten thousands of students, teachers and parents who come Read More...

Co-curricular

News & Events

राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त श्रीमती सुनीता ढुल द्वारा कल्पना चावला विद्यापीठ में आयोजित किया गया रेड क्रॉस और फर्स्ट एड परामर्श सत्र आज कल्पना चावला विद्यापीठ में रेड क्रॉस और फर्स्ट एड परामर्श सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य परामर्शक की भूमिका राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर ऑफ फर्स्ट एड सुनीता ढुल (पी.जी.टी भूगोल अध्यापिका, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सोनीपत) ने निभाई। इन्हें हाल ही में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एस.आई राजेश और कांस्टेबल सुरेश कुमार भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। विद्यालय पहुँचने पर सभी का स्वागत किया गया। मंच का संचालन अंग्रेजी अध्यापिका मोनिका गुप्ता द्वारा किया गया। परामर्शक सुनीता ढुल ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने अपने वक्तव्य में फर्स्ट एड और रेड क्रॉस के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जागरूक किया। इस परामर्श सत्र में विद्यालय प्रबंधन समिति, प्राचार्या उषा वत्स, प्राथमिक प्रभारी रितु और समस्त अध्यापकगण सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। इस परामर्श सत्र में आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने सीखा कि घायल या बीमार व्यक्तियों की मदद कैसे करें। रेड क्रॉस की भूमिका की समझ करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों को रेड क्रॉस के उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली। आपातकालीन स्थितियों से निपटने को लेकर उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई तथा साथ ही विद्यार्थियों में फर्स्ट एड और रेड क्रॉस के प्रति जागरूकता बढ़ी । उन्होंने हार्ट फेल्योर और हार्ट अटैक की स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष रूप से उन परिस्थितियों पर ध्यान केंद्रित किया जहाँ अस्पताल पहुँचने में समय लग सकता है। हार्ट अटैक के दौरान प्राथमिक चिकित्सा के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण कदमों पर जोर दिया जैसे कि सीपीआर (कार्डियक पल्मोनरी रिससिटेशन) यदि व्यक्ति बेहोश हो गया है और उसकी धड़कन रुक गई है, तो सीपीआर देना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह खून और ऑक्सीजन को मस्तिष्क और अन्य महत्वपूर्ण अंगों तक पहुँचाने में मदद करता है, एस्पिरिन: यदि व्यक्ति होश में है और डॉक्टर ने पहले से ही इसकी सलाह दी है, तो उसे एस्पिरिन की एक गोली चबाने के लिए देना। एस्पिरिन रक्त के थक्के को कम करने में मदद कर सकती है, जिससे हृदय की मांसपेशियों को होने वाली क्षति कम हो सकती है। इन कदमों का पालन करके, आप हार्ट अटैक के दौरान महत्वपूर्ण समय बचा सकते हैं और व्यक्ति की स्थिति को स्थिर बनाए रखने में मदद कर सकते हैं जब तक कि चिकित्सा सहायता उपलब्ध न हो। उनके इस प्रैक्टिकल डेमोन्स्ट्रेशन ने न केवल सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान किया, बल्कि वास्तविक जीवन की स्थितियों में इसका अनुप्रयोग भी दिखाया। विद्यालय प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के सत्र विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि फर्स्ट एड और रेड क्रॉस की जानकारी न केवल आपातकालीन स्थितियों में मददगार साबित होती है, बल्कि यह विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी जगाती है। प्राचार्या ने परामर्शक सुनीता ढुल और पुलिस विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय प्रशासन ने परामर्शक सुनीता ढुल और ट्रौफिक पुलिस विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें सम्मानित किया। यह सत्र निश्चित रूप से विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और उपयोगी रहा।

कल्पना चावला विद्यापीठ की छात्रा अंशिका व छात्र कार्तिक का राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताओं के लिए चयन कल्पना चावला विद्यापीठ की विद्यार्थियों ने ज़िला स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ज़िला स्तर पर अपनी पहचान बनाई। ये प्रतियोगिताएं 25 व 26 अगस्त 2025 को सोनीपत में आयोजित की गई थी। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय का नाम रोशन हुआ है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंशिका पुत्री रामगोपाल ने जिला स्तर पर 100 मीटर दौड़ व लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों ही खेलों के लिए अंशिका का चयन राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए किया गया। कार्तिक पुत्र प्रवीण ने 100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान हासिल कर राज्य स्तर के लिए अपनी जगह बनाई। भाला फेंक में छवि पुत्री राजेश ने तीसरा स्थान तथा डिस्कस थ्रो में नीरू पुत्री विनोद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रातः कालीन सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय प्राचार्या उषा वत्स, प्राथमिक प्रभारी रितु सहित अन्य अध्यापकगण व विद्यार्थी मौजूद थे। सभी विजेता विद्यार्थियों सहित उनके प्रशिक्षकों पूनम व अमन खत्री का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि से विद्यालय के साथ उनके गांव व माता-पिता का नाम पूरे ज़िले में रोशन हुआ है और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना है।

कल्पना चावला विद्यापीठ में ट्रैफिक नियमों के प्रति आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम कल्पना चावला विद्यापीठ में एस आई श्री राजेश व कांस्टेबल श्री सुरेश कुमार द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें यातायात नियमों का पालन करने और सड़क पर सुरक्षित तरीके से चलने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा, नशे के दुष्प्रभावों और इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। उन्हें नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनाना था। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और विभिन्न प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा प्रकट की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति, प्राचार्या उषा वत्स , प्राथमिक प्रभारी रितु व अन्य अध्यापक भी शामिल थे। प्राचार्या महोदया ने श्री एस आई राजेश कुमार (ट्रैफिक इंचार्ज) और श्री सुरेश कुमार का इस महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम में अपना कीमती समय देकर विद्यार्थियों को ट्रैफिक और नशे के प्रति जागरूक करने के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। उनके योगदान को विद्यालय परिवार द्वारा अत्यधिक सराहा गया और भविष्य में भी ऐसे सहयोग की अपेक्षा की गई।

कल्पना चावला विद्यापीठ की छात्राओं ने राज्य स्तरीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक कल्पना चावला विद्यापीठ की छात्राओं ने हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 12 से 14 सितंबर तक यमुनानगर में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न जिलों की प्रतिभाशाली छात्राओं के साथ कल्पना चावला विद्यापीठ भारोत्तोलन खेल अकादमी की छात्राओं ने भी अंडर-17 और अंडर-19 टीमों में शामिल होकर अपने उत्कृष्ट खेल कौशल, दृढ़ संकल्प और अदम्य साहस का प्रदर्शन किया। राधिका ने 63 किलोग्राम (अंडर-17) व 58 किलोग्राम ( अंडर-19) में स्वर्ण, वैष्णवी व मिरल ने 77 किलोग्राम (अंडर-17) में स्वर्ण , कोमल ने 63 किलोग्राम (अंडर-19) में स्वर्ण तथा प्रियंका ने 69 किलोग्राम (अंडर-19) में स्वर्ण व महक ने 69 किलोग्राम (अंडर-19) में रजत पदक हासिल किए। उन्होंने कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और प्रतियोगिता में सफलता हासिल की, जिससे विद्यालय के साथ उनके माता-पिता व गांव का नाम रोशन हुआ। स्वर्म पदक प्राप्त छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए किया गया। प्रतियोगिता के सफल समापन के पश्चात, प्राचार्या उषा वत्स ने टीम के कोच सत्यवान को उनके उत्कृष्ट मार्गदर्शन, अथक प्रयास और निरंतर समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। प्राचार्या ने छात्राओं को उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी और भविष्य में खेल के क्षेत्र में और भी ऊंचाइयों को छूने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। छात्राओं की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार को गर्व है। विद्यालय प्रशासन,प्राचार्या, प्राथमिक प्रभारी रितु और अन्य शिक्षकगण उनकी इस सफलता से अभिभूत हैं और उन्हें आगे भी इसी तरह की उत्कृष्टता और सफलता की कामना करते हैं। यह उपलब्धि न केवल छात्राओं के लिए बल्कि पूरे विद्यालय के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है, जो उन्हें खेल और शिक्षा के क्षेत्र में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

IWF Youth World Championship 2024 विदेश में आयोजित “आई डब्लयू एफ यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप” में कल्पना चावला विद्यापीठ की भारोत्तोलन अकादमी की छात्रा पायल ने जीता रजत पदक खांडा रोड़, खरखौदा स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ की भारोत्तोलन अकादमी की छात्रा पायल ने “आई डब्लयू एफ यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप” में रजत पदक जीता। ये प्रतियोगिताएँ लीमा, पेरु में आयोजित की गई थी। ये प्रतियोगिताएँ 22 मई, 2024 से 26 मई, 2024 तक चली थी। पायल पुत्री सतीश ने 45 किलोग्राम वर्ग में 2 कांस्य तथा 1 रजत पदक हासिल किए। 65 किलोग्राम स्नैच तथा 82 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क, कुल 147 किलोग्राम में रजत पदक जीतकर अपने देश के साथ कल्पना चावला विद्यापीठ भारोत्तोलन अकादमी, अपने कोच सत्यवान, माता-पिता व गांव का नाम रोशन किया। प्राचार्या उषा वत्स ने विश्व स्तरीय भारोत्तोलन में रजत पदक हासिल करने पर पायल तथा उसके कोच सत्यवान को बधाई दी। उन्होंने बताया की खेलो में बच्चों की मेहनत ही उनकी सफलता का राज होती है और यदि गुरु का सही मार्गदर्शन और आशीर्वाद साथ हो तो बच्चों को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने बताया कि विश्व स्तर पर इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना एक बहुत बड़ी बात है। उन्होंने बताया कि दूसरे देश में जाकर अपने देश, अकादमी, अपने कोच सत्यवान, माता-पिता व गांव का नाम रोशन करने पर जो खुशी का एहसास होता है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने आगे भी ऐसे ही सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएँ दी।

Top